उड़ीसा के भूतपूर्व नौकरशाह बिजॉय नायक को भारत के राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू का एडिशनल सेक्रेटरी, प्रेस नियुक्त किया गया है । नायक वर्तमान में उड़ीसा के पुरी के सखी गोपाल में बनने वाले ओडिया यूनिवर्सिटी के ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी हैं।
वह सेवानिवृत्ति के पूर्व उड़ीसा सरकार के कल्चर डायरेक्टर थे। इसके अलावा नायक वर्ष 2000 से 2002 तक श्रीमती मुर्मू के प्राइवेट सेक्रेटरी थे जब द्रौपदी मुर्मू मिनिस्टर फॉर कॉमर्स एंड ट्रांसपोर्ट एंड फिशरीज एंड एनिमल रिसोर्सेस डेवलपमेंट थीं।
नायक उड़ीसा के साहित्य में एक साहित्यिक व्यक्तित्व के रूप में भी जाने जाते हैं। वह पिछले 20 वर्षों से कहानी नाम की एक उड़िया साहित्यिक मैगजीन के एडिटर भी हैं। अपने कॉलेज के दिनों में वह भद्रक कॉलेज स्टूडेंट्स यूनियन और उत्कल यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स यूनियन के प्रेसिडेंट भी रहे थे।