मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के 21 जिले में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। बीते 24 घंटे यूपी में 5.9% मिलीमीटर बारिश हुई जो अनुमान से 2.5% कम थी। सबसे ज्यादा गोरखपुर में 37.9 मिलीमीटर पानी बरसा। लखनऊ के आंचलिक विज्ञान केंद्र के निदेशक जेपी गुप्ता बताते हैं कि अगले 3 दिनों तक की मौसम में कोई बदलाव नहीं होने वाला है।
सीतापुर, अमेठी, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, जौनपुर, अयोध्या, संत कबीर नगर, सिद्धार्थ नगर, महाराजगंज, गोरखपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया और कुशीनगर के जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी।
रेड अलर्ट जारी करने का मतलब होता है भारी बारिश से बहुत भारी बारिश ( Very heavy to extremly heavy) हो सकती है जिससे बचाव के लिए एक्शन लेना होगा। येलो अलर्ट का मतलब होता है मॉडरेट बारिश जिस पर निगाह रखी जाती है और और ऑथोरिटीज को स्थिति के मद्देनजर अपडेट रहने को कहा जाता है।