नई दिल्लीः भारतीय पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर का मानना है कि महेंद्र सिंह धोनी को दोबारा फाॅर्म हासिल करने के लिए घरेलू क्रिकेट खेलना चाहिए। बता दें कि अफगानिस्तान के खिलाफ एशिया कप के सुपर-4 मुकाबले में धोनी ने 17 गेंदों में मात्र 8 रन ही बनाए थे। इसी टूर्नामेंट में धोनी अबतक तीन बार बल्लेबाजी कर 41 रन बना पाए हैं।
मीडिया चैनल से बातचीत करते हुए गावस्कर ने कहा, ”धोनी को जब भी मौका मिले उन्हें घरेलू क्रिकेट में जाकर खेलना चाहिए। कई खिलाड़ी इससे पहले भी अपनी खोई फॉर्म को वापिस पाने के लिए घरेलू क्रिकेट का रुख कर चुके हैं।” एशिया कप से पहले हुए इंग्लैंड पर वनडे सीरीज के दौरान भी उनकी बल्लेबाजी पर कई सवाल उठे थे। गावस्कर ने कहा, ”धोनी को घरेलू क्रिकेट में चार दिवसीय मैचों में भी झारखंड की तरफ से खेलना चाहिए। ऐसा करने से झारखंड के युवा बच्चों को भी बहुत कुछ सीखने का मौका मिलेगा।”