
- बोले- आपकी इस जीत पर गर्व, असंख्य खेल प्रतिभाओं को करेगी प्रेरित
30 जुलाई, लखनऊ। कॉमन वेल्थ गेम्स 2022 में भारोत्तोलन प्रतिस्पर्धा में रजत और कांस्य पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को सीएम योगी ने बधाई दी।
मुख्यमंत्री योगी ने ट्वीट कर कहा,”#CommonwealthGames2022 की भारोत्तोलन प्रतिस्पर्धा में रजत पदक जीतकर विश्व पटल पर देश का मान बढ़ाने वाले श्री संकेत सरगर जी को हार्दिक बधाई! आपकी यह ऐतिहासिक उपलब्धि असंख्य खेल प्रतिभाओं को प्रेरित करेगी। कामना है कि आपकी सफलता की यात्रा अविराम जारी रहे, आपका भविष्य स्वर्णिम हो।
वहीं उन्होंने ट्वीट कर कहा कि ‘#CommonwealthGames2022 की भारोत्तोलन प्रतिस्पर्धा में कांस्य पदक जीतकर माँ भारती का मान बढ़ाने वाले श्री पी. गुरुराजा को हार्दिक बधाई!
आपकी इस जीत पर गर्व है. आपका भविष्य उज्ज्वल हो, आप ऐसे ही सफलता की नित नई ऊंचाइयों को स्पर्श करते रहें, यही कामना है।’