सीएम योगी पीएम गति शक्ति पोर्टल को अगस्त में करेंगे लांच

  • आठ अगस्त तक 28 अनिवार्य लेयर्स के डेटा एकीकरण युद्ध स्तर पर पूरा करें
  • पीएम गति शक्ति नेशनल मास्टर प्लान के तहत प्रदेश के सभी विभागों के नोडल और टेक्निकल अधिकारियों की हुई कार्यशाला

28 जुलाई, लखनऊ। पीएम गति शक्ति नेशनल मास्टर प्लान योजना का प्रशिक्षण शुक्रवार को रिमोट सेंसिंग एप्लीकेशन सेंटर में सभी विभागों के नोडल और टेक्निकल अधिकारियों को दिया गया। इसमें 20 से अधिक विभागों के अधिकारियों ने हिस्सा लिया। अभी तक चार सौ से अधिक विभागीय कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जा चुका गया है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए इंवेस्ट यूपी के सीईओ अभिषेक प्रकाश ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अगस्त में लांच करेंगे। ऐसे में युद्ध स्तर पर आठ अगस्त तक 28 अनिवार्य लेयर्स के डेटा एकीकरण का कार्य पूरा करें। 27 अतिरिक्त परतों को भी पीएम गति शक्ति पोर्टल से जोड़ने का कार्य चल रहा है। इसे अगस्त में पूरा कर लिया जाएगा।
उन्होंने पोर्टल के बारे में विस्तार से बताया और कहा कि तीन प्रकार के डेटा प्रारूपों यानी पॉइंट, लाइन और पॉलीगॉन टाइप डेटा के माध्यम से विभाग अपनी जानकारी अपलोड कर सकते हैं। बिजली के खंभों को प्वाइंट डाटा के रूप में लगाया जाएगा, ट्रांसमिशन लाइनों और सड़कों को लाइन डेटा के रूप में और तालाबों, बांधों आदि से संबंधित जानकारी को पॉलीऑन डेटा के रूप में अपलोड किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पोर्टल पर सभी विभागों से जुड़ी परियोजनाओं को अपडेट किया जा रहा है। इससे प्रदेश का समग्र और व्यवस्थित विकास होगा। निवेशकों और विभागों को भी नए प्रोजेक्ट की प्लानिंग में आसानी होगी। विभागों के अधिकारियों को ट्रेनिंग भी दी जा रही है, ताकि सौ फीसदी शुद्धता के साथ धरातल पर हो रहे विकास कार्य लगातार अपडेट होते रहें। इसके अलावा तकनीकी सहयोग के लिए नौ विभागों के अधिकारियों को प्रतिनियुक्ति पर लिया जा रहा है। इस दौरान विज्ञान और प्रोद्योगिकी विभाग की विशेष सचिव प्रकाश बिंदु, डॉ. एमएस यादव, डॉ. उदय राज, डॉ. पीपीएस यादव आदि मौजूद थे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com