उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया है कि जल्द ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अनुमति लेकर 150 नई बसों को हरी झंडी दिखाई जाएगी। इन बसों में 75 शहीदों के नाम तो 75 धर्मस्थलों को दी जाएंगी। इसमें चित्रकूट के हिस्से भी कुछ बसें आएंगी। इसके साथ जल्द ही 1000 नई बसें सड़कों पर उतरेंगी। इसकी पूरी तैयारी कर ली गई है। मंत्री दयाशंकर सिंह ने बताया है कि चित्रकूट बस अड्डे का संचालन जल्द ही शुरू कराया जाएगा।
प्रदेश के परिवहन मंत्री (राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने परिवहन निगम के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि सरकार के 100 दिन के कार्य योजना के तहत निगम के बस बेड़े में शामिल होने वाली 150 बसों में से 75 बसों को आजादी के अमृत महोत्सव के तहत शामिल किया जाए। इसके अलावा शेष 75 बसों को राजधानी लखनऊ से प्रदेश के स्वतंत्रता सेनानियों के सम्मान में उनके संबंधित जनपदों को जोड़ा जाएगा।
परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा है कि देश की आजादी में हमारे वीर सपूतों का अमूल्य योगदान रहा है। ऐसे में भाजपा सरकार उनकी पहचान व योगदान को आम लोगों तक पहुंचाना चाहती है। इसको देखते हुए परिवहन निगम सेनानियों के जन्म स्थल व कर्म स्थल को परिवहन सुविधाओं से जोड़ने की कार्य योजना तैयार कर रहा है। इस सुविधा का लाभ यात्रियों को भी जल्द मिलने लगेगा।
बता दें कि चौरी-चौरा, काकोरी आदि स्थल स्वतंत्रता सेनानियों की यादों को संजोये हुए हैं। इसी प्रकार प्रदेश के 75 जिलों में इनसे संबंधित स्थलों को चह्निति करते हुए उन्हें राजधानी लखनऊ एवं अन्य महत्वपूर्ण नगरों और महानगरों से जोड़ा जाएगा।
9 अगस्त को CM करेंगे शुरुआत :
देश की आजादी में अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के नाम से हर जनपद में परिवहन निगम की बसों का संचालन होगा। जैसे ट्रेनों को नंबर की बजाय अधिकतर लोग नाम से ही जानते व पहचानते हैं। ठीक उसी तरह बसों की पहचान भी सेनानियों के नाम से होगी। इस योजना की शुरुआत 9 अगस्त को अगस्त क्रांति के दिन से होगा। परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह का कहना है कि 9 अगस्त को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस योजना को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ करेंगे।