सुभाष चंद्र बोस आपदा प्रबंधन पुरस्कार 2023 के लिए आवेदन
31 अगस्त तक किए जा सकते हैं। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों एवं संस्थानों को वर्ष 2023 के सुभाषचंद्र बोस आपदा प्रबंधन पुरस्कार प्रदान करने के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं।
यह पुरस्कार भारत सरकार ने वर्ष 2018 से आरंभ किया था जोकि व्यक्तिगत एवं संस्थानों द्वारा आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में किए गए मूलभूत व अति उत्कृष्ट कार्यों के लिए हर वर्ष भारत के प्रधानमंत्री द्वारा प्रदान किया जाता है। इस पुरस्कार को देने का मुख्य उद्देश्य आम जनता के बीच में आपदा प्रबंधन एवं सुरक्षा स्थापित करने के लिए जागरूकता एवं प्रतिभागिता को सुनिश्चित करवाना है।
आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में देश में व्यक्तिगत स्तर पर तथा संगठनों के अमूल्य योगदान और निस्वार्थ सेवा को पहचान देने और उन्हें सम्मानित करने के लिए, भारत सरकार द्वारा सुभाष चंद्र बोस आपदा प्रबंधन पुरस्कार के नाम से वार्षिक पुरस्कार स्थापित किया गया है।
इस पुरस्कार की घोषणा हर साल 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर की जाती है। पुरस्कार के रूप में संस्थान को 51 लाख रुपये नकद तथा एक प्रमाण पत्र एवं व्यक्तिगत स्तर पर 5 लाख रुपये नकद तथा एक प्रमाण पत्र प्रदान किये जाते हैं।
वर्ष 2022 के लिए, (i) गुजरात आपदा प्रबंधन संस्थान (संस्थान श्रेणी) और (ii) प्रोफेसर विनोद शर्मा (व्यक्तिगत श्रेणी) को आपदा प्रबंधन में उत्कृष्ट कार्य के लिए सुभाष चंद्र बोस आपदा प्रबंधन पुरस्कार के लिए चुना गया था।
कोविड महामारी, बाढ़, भूकंप, अग्निकांड जैसी विपदा के समय पीड़ितों के पुनर्वास व सहायता के लिए जो संस्थाएं या सामाजिक कार्यकर्ता सेवा करते हैं, उनको भी इस आवेदन के योग्य माना गया है।