एसआईटी कर रही है जांच मामले की जांच के लिए पुलिस उपायुक्त मानेसर राजेश कुमार के नेतृत्व में विशेष जांच टीम (एसआईटी) गठित की गई थी। पुलिस व परिजनों को पिंकी के चचेरे भाई सुरेश पर शक था। वह पोस्टमार्टम हाउस तक पहुंचा भी था, लेकिन पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था। मंगलवार को एसआईटी सदस्य एसीपी वीर सिंह, अपराध शाखा प्रभारी निरीक्षक नरेश कुमार को सूचना मिली कि सुरेश धारूहेड़ा आ रहा है। इस पर टीम ने उसे मौके पर पहुंचकर काबू किया।
मनीष की हत्या कबूली, फूलवती व बच्ची की नहीं
डीसीपी मानेसर राजेश कुमार ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में सुरेश ने बताया कि पिंकी व मनीष का आपस में झगड़ा होता था जिसकी वजह से पिंकी परेशान थी। पिंकी ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। जिसकी सूचना मिलने पर वह मौके पर पहुंचा था। इस दौरान उसका मनीष से झगड़ा हो गया था जिसमें उसने मनीष की हत्या कर दी। उसका कहना है कि फूलवती और बच्ची की हत्या उसने नहीं की है। आरोपी ने मनीष की हत्या को कबूल लिया है, लेकिन अन्य की मौत के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है। क्राइम सीन को रीक्रिएट किया जा रहा है।