अंकुर पाण्डेय ने किया विद्यालय का नाम रोशन

लखनऊ। सीबीएसई 10वीं के परीक्षा परिणाम में बाल विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल चारबाग लखनऊ के अंकुर पाण्डेय ने 97.8 प्रतिशत अंक हासिल कर अपने विद्यालय में सर्वोच्च स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है।

अंकुर पाण्डेय के पिता सच्चिदानंद पाण्डेय सिंचाई विभाग में सेवारत हैं। उनका कहना है कि हमने महज फीस भरने आदि जैसे अपने दायित्वों का निर्वहन किया है बाकी दैनिक पढ़ाई में अंकुर की माता जी का विशेष सहयोग रहा है। जब तक अंकुर पढ़ाई करते रहते थे तब तक उनकी माताजी भी देर रात तक जागती रहती थीं। यह परीक्षा परिणाम अंकुर व उनके शिक्षकों की कड़ी मेहनत का नतीजा है।

बाल विद्या मंदिर चारबाग लखनऊ के प्रधानाचार्य राकेश कुमार पाण्डेय समस्त स्कूल प्रबंधन ने अपने स्कूल के 10वीं कक्षा के सभी मेधावी छात्र छात्राओं का माला पहनाकर एवं लड्डू खिलाकर स्वागत किया तथा अपने आशीर्वचन से समस्त छात्रों का उत्साहवर्धन भी किया।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com