एनएसएस समापन समारोह आयोजित

लखनऊ। दिनांक 23 जुलाई 2022 को शशि भूषण बालिका महाविद्यालय, लाल कुआं लखनऊ में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में स्नातक तृतीय वर्ष की छात्राओं का विदाई समारोह एवं राष्ट्रीय सेवा योजना (एन एस एस) सत्र 2021-22 के समापन समारोह का भी आयोजन किया गया । महाविद्यालय द्वारा विगत सत्र में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली छात्राओं में से प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त छात्राओं को पुरस्कार वितरित किए गए। इसके साथ ही वर्ष 2021- 22 के लिए मिस शशि भूषण जोया खान रहीं जबकि प्रथम रनर प्रियंका द्विवेदी और द्वितीय रनर गर्विता सिंह रहीं। इस कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय के प्रबंधक श्री पंकज भट्टाचार्य एवं प्राचार्य डॉ अंजुम इस्लाम के निर्देशन में किया गया। कार्यक्रम की संयोजिका श्रीमती रंजीता राय , डॉ वंदना जायसवाल एवं डॉ आरती कनौजिया रहीं। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त शिक्षक, शिक्षिकाएं एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारीयों द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया गया।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com