- मुख्यमंत्री योगी ने कहा- यह उपलब्धि अध्ययनशीलता का प्रतिफल है
- उत्तर प्रदेश की तान्या सिंह और युवाक्षी ने परीक्षा में किया टॉप
22 जुलाई, लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले सभी विद्यार्थियों को बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि यह उपलब्धि अध्ययनशीलता का प्रतिफल है।
अपने ट्वीट में मुख्यमंत्री योगी ने कहा, “CBSE की 12वीं की परीक्षा में उत्तीर्ण सभी विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई! यह उपलब्धि आप सभी के कठिन परिश्रम व अध्ययनशीलता का प्रतिफल है। आप सभी के स्वर्णिम भविष्य हेतु अनंत मंगलकामनाएं!”
वहीं इस परीक्षा में उत्तर प्रदेश के बुलन्दशहर की रहने वाली तान्या सिंह और नोएडा की युवाक्षी ने 500 में से 500 अंक हासिल कर टॉप किया है। इस उपलब्धि पर मुख्यमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर दोनों छात्राओं, उनके माता-पिता एवं गुरुजनों को बधाई देते हुए सभी सफल परीक्षार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
12वीं की परीक्षा में उत्तर प्रदेश के 86.08% परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए
सीबीएसई ने आज कक्षा 12वीं की परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं। परीक्षा में उत्तर प्रदेश के 170086 छात्रों और 110303 छात्राओं सहित कुल 280389 परीक्षार्थियों ने अपना पंजीयन कराया था। इसमें 167893 छात्रों और 109583 छात्राओं सहित कुल 277476 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। परीक्षा में 140232 छात्रों एवं 98626 छात्राओं सहित कुल 238858 परीक्षार्थियों ने परीक्षा पास की। इसमें कुल 83.52% छात्रों और 90.00% छात्राओं सहित कुल 86.08% परीक्षार्थी उतीर्ण हुए।
देश भर में कुल 93.38 प्रतिशत परीक्षार्थी हुए उत्तीर्ण
बोर्ड के मुताबिक परीक्षा में देश भर के 1444341 परीक्षार्थियों ने अपना पंजीयन कराया था। इनमें से 1435366 परीक्षार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया। वहीं 1330662 परीक्षार्थियों ने परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। इस बार परीक्षा पास करने वाले परीक्षार्थियों का प्रतिशत 93.38 है।