68वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की हुई घोषणा : राघवेन्द्र प्रताप सिंह

68वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की जूरी ने 22 जुलाई को साल 2020 के विजेताओं की घोषणा कर दी है। इस घोषणा से पहले अध्यक्ष और अन्य जूरी सदस्यों ने केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री श्री अनुराग ठाकुर से मुलाकात की और उन्हें विजेताओं की सूची सौंपी।
इन पुरस्कारों के निष्कर्ष इस प्रकार रहे ।

  •  मध्य प्रदेश ने फिल्मों के लिए सर्वाधिक अनुकूल राज्य (मोस्ट फिल्म फ्रेंडली स्टेट) का पुरस्कार जीता
  • टेस्टीमनी ऑफ एना’ सर्वश्रेष्ठ गैर-फीचर फिल्म, ‘सूरारई पोट्रु’ को सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म का पुरस्कार मिला।
  • सूर्या और अजय देवगन सर्वश्रेष्ठ अभिनेता पुरस्कार के संयुक्त विजेता बने, वहीं अपर्णा बालमुरली को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार मिला।
  • एके अय्यपणम कोशियुम के लिए नानजम्मा ने सर्वश्रेष्ठ प्लेबैक सिंगर का पुरस्कार जीता जबकि राहुल देशपांडे सर्वश्रेष्ठ मेल प्लेबैक सिंगर बने।
  • तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर’ ने संपूर्ण मनोरंजन प्रदान करने वाली सर्वश्रेष्ठ लोकप्रिय फिल्म का पुरस्कार जीता।
  • सच्चिदानंदन केआर को मलयालम फिल्म ‘एके अय्यपणम कोशियुम’ के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार मिला।
  • किश्वर देसाई की ‘द लॉन्गेस्ट किस’ ने संबंधित वर्ष के लिए सिनेमा पर सर्वश्रेष्ठ पुस्तक का पुरस्कार जीता, वहीं मलयालम पुस्तक ‘एम टी अनुभवनगलुड पुष्टकम’ और ओडिया पुस्तक ‘काली पाइन कलीरा सिनेमा’ को विशेष उल्लेख प्राप्त हुआ।
  • मनोज मुंतशिर ने हिंदी फिल्म ‘साइना’ के लिए सर्वश्रेष्ठ गीत का पुरस्कार जीता है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com