कांवड़ यात्रा को ऐतिहासिक बनाने के लिए उत्तर प्रदेश शासन हर संभव तैयारियां करता दिख रहा है। इसकी तैयारी शुरू होने के साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुद कांवड़ मार्गों पर पुष्प वर्षा की घोषणा कर दी थी। उनकी घोषणा के मद्देनजर ही मेरठ समेत यूपी में चार जगहों पर कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा की जाएगी। इनके लिए हेलीपैड तैयार कर दिए गए हैं। चार स्थानों पर हेलीकॉप्टर उतरने की व्यवस्था की गई है। मेरठ में 25 जुलाई को हेलीकॉप्टर पुलिस लाइन पहुंच सकता है।
अब समय करीब आ रहा है, जिसके चलते प्रशासन ने अपनी ओर से तैयारी तेज कर दी है। मेरठ में पुलिस लाइन और रुड़की रोड स्थित कृषि विवि में हेलीपैड तैयार कराया गया है। इसके अलावा मुजफ्फरनगर और बागपत में भी हेलीकॉप्टर उतरने की व्यवस्था तैयार की जा रही है।
मेरठ में पुलिस लाइन और रुड़की रोड स्थित कृषि विवि में हेलीपैड तैयार कराया गया है। इसके अलावा मुजफ्फरनगर और बागपत में भी हेलीकॉप्टर उतरने की व्यवस्था तैयार की जा रही है।