नीति आयोग ने अपने तीसरे नवाचार सूचकांक यानी इनोवेशन इंडेक्स को लांच कर दिया है। भारत नवाचार सूचकांक के तीसरे संस्करण को नीति आयोग के उपाध्यक्ष सुमन बेरी ने मुख्य कार्यपालक अधिकारी परमेश्वरन अय्यर की उपस्थिति में हाल ही में नई दिल्ली में जारी किया था।
इस सूचकांक में उत्तर प्रदेश ने काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया है। उत्तर प्रदेश सीधे दो पायदान ऊपर चढ़कर अब सातवें स्थान पर पहुंच गया है।
नीति आयोग के तीसरे नवाचार सूचकांक में 17 मुख्य राज्यों की श्रेणी में कर्नाटक ने सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाला राज्य रहा, वहीं दूसरे स्थान पर तेलंगाना और तीसरे स्थान पर हरियाणा रहे। बता दें कि इंडिया इनोवेशन इंडेक्स (भारत नवाचार सूचकांक) को वैश्विक नवाचार सूचकांक ( ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स) की तर्ज पर विकसित किया गया है।
उत्तर प्रदेश के कारोबारी माहौल, उच्च क्लस्टर ताकत और सकल राज्य घरेलू उत्पाद यानी जीडीपी के प्रतिशत के रूप में विनिर्माण और सेवा क्षेत्र ने महत्वपूर्ण हिस्सा हासिल किया है। इतना ही नहीं इन्वेस्ट यूपी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी यानी सीईओ अभिषेक प्रकाश ने कहा है कि आत्मनिर्भर भारत और मेक इन इंडिया कार्यक्रमों की सफलता के लिए नवाचार जनित उद्यमशीलता अत्यंत महत्वपूर्ण है। साथ ही एक नवाचार अनुकूल वातावरण बनाने के लिए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार कृतसंकल्प हैं और यही कारण है कि उत्तर प्रदेश ने भारत नवाचार सूचकांक में 6.18 के अंक और ज्ञान प्रसार में राष्ट्रीय औसत 5.81 से अधिक का अंक हासिल किया है।