- सीएम योगी ने की उनके बेहतर स्वास्थ्य की कामना
- 17 वर्षों से लखनऊ बीजेपी कार्यालय के प्रभारी हैं भारत दीक्षित
लखनऊ, 21 जुलाई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को बीजेपी कार्यालय प्रभारी भारत दीक्षित का हालचाल लेने पार्टी कार्यालय पहुंचे। इस दौरान सीएम योगी ने भारत दीक्षित के बेहतर स्वास्थ्य की कामना की। मुलाकात के दौरान पार्टी के कई वरिष्ठ नेता भी वहां मौजूद रहे।
बता दें कि पिछले दिनों भारत दीक्षित की अचानक तबीयत खराब होने के बाद उन्हें लखनऊ के लॉरी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। भारत दीक्षित की तबीयत बिगड़ने की खबर सुनकर सीएम योगी आदित्यनाथ आज पार्टी कार्यालय उनसे मिलने गए थे। भारत जी पिछले 17 वर्षों से भारतीय जनता पार्टी के लखनऊ कार्यालय के प्रभारी हैं। यही नहीं इससे पहले वो अवध क्षेत्र के संगठन मंत्री के तौर पर अपना दायित्व निभा चुके हैं।