ब्रेन ट्यूमर का होगा उत्तर प्रदेश में सटीक इलाज :

( सुपरस्पेशलिस्ट चिकित्सक का दल तैयार करेगा लोहिया संस्थान)

उत्तर प्रदेश में ब्रेन स्ट्रोक, हैमरेज या ब्रेन ट्यूमर के इलाज में मस्तिष्क में बिना चीरा लगाए सर्जरी करने के उद्देश्य से लखनऊ का लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान एंडोवस्कुलर इंटरवेंशन न्यूरोसर्जरी के लिए सुपरस्पेशलिस्ट चिकित्सक तैयार कर रहा है। इसके साथ ही लोहिया इंटरवेंशन न्यूरोसर्जरी में फेलोशिप देने वाला देश में इकलौता संस्थान बना गया है।

आपको बता दें कि एंडोवैस्कुलर इंटरवेंशन न्यूरोसर्जरी की विधा से वर्तमान में जीबी पंत अस्पताल नई दिल्ली, एसएमएस इंस्टीट्यूट जयपुर और लोहिया संस्थान में ही मरीजों का इलाज किया जाता है।

लोहिया इंस्टिट्यूट के न्यूरोसर्जरी विभाग के अध्यक्ष और प्रोफेसर डा. दीपक सिंह ने बताया है कि लोहिया संस्थान में एंडोवस्कुलर इंटरवेंशन न्यूरोसर्जरी के लिए जून 2022 से फेलोशिप कार्यक्रम की शुरुआत की गई है। इंटरवेंशन न्यूरोसर्जरी के इस फेलोशिप के लिए देशभर के चिकित्सा संस्थानों से 26 चिकित्सक अभ्यर्थियों ने आवेदन भरा था। इनमें से एम्स , नई दिल्ली के भी 3 अभ्यर्थी शामिल थे।

एंडोवस्कुलर इंटरवेंशन न्यूरोसर्जरी के फेलोशिप कार्यक्रम में बिना चीरा लगाए मस्तिष्क में होने वाले स्ट्रोक, गंभीर ट्यूमर के इमबोलाइजेशन (सुखाना), एनुरिस्म (नसों के फूलने) में क्वाइलिंग की तकनीक से इलाज में पारंगत बनाया जाता है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com