उत्तर प्रदेश सतत विकास रिपोर्ट-2022′ का हुआ लोकार्पण

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने राजभवन में किया लोकार्पण

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने राजभवन में लखनऊ विश्वविद्यालय के विकास विज्ञान संस्थान एवं अर्थशास्त्र विभाग द्वारा तैयार ‘उत्तर प्रदेश सतत विकास रिपोर्ट-2022’ का लोकार्पण किया है।

इस रिपोर्ट को तैयार करने में लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति तथा अर्थशास्त्र विभाग के अध्यक्ष और विकास विज्ञान संस्थान के निदेशक प्रो. मनोज कुमार अग्रवाल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

उत्तर प्रदेश की राज्यपाल ने लोकार्पण समारोह में यह भी कहा कि ग्राम और विकास खंड स्तर पर इस तरह के मूल्यांकन किये जाय जिससे उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा स्पष्ट कार्ययोजना निर्धारित की जा सके, जो एक रोल मॉडल के रूप में स्थापित हो और उत्तर प्रदेश का सर्वांगींण विकास हो सके।

गौरतलब है कि यह सतत विकास रिपोर्ट-2022 नियोजन विभाग, उत्तर प्रदेश शासन के सहयोग से तैयार की गयी है। इस रिपोर्ट में संयुक्त राष्ट्र द्वारा प्रतिपादित 17 सतत विकास लक्ष्यों के अनुरूप उत्तर प्रदेश के विकास का मूल्यांकन करना था, जिसकी निगरानी नीति आयोग, भारत सरकार कर रहा है। यह एक वृहद एवं शोधपरक रिपोर्ट है, जिसमें प्रदेश सरकार के लिए नीतिगत सुझाव भी दिये गए हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com