सोनीपत। जीटी रोड पर स्थित गांव गढ़ी कलां के पास में ट्राली व पिकअप की टक्कर में बुधवार की सुबह तीन महिलाओं समेत चार व्यक्तियों की मौत हो गई जबकि छह अन्य घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे का शिकार हुए व्यक्ति आपस में रिश्तेदार थे। वह करनाल से बदायूं में अपने मामा के घर एक मौत पर शोक व्यक्त करने जा रहे थे।
सूचना मिलने पर थाना गन्नौर पुलिस ने घायलों को सिविल अस्पताल सोनीपत में एएसआई रविंद्र अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच कर रेस्क्यू किया। क्रेन की मदद से ट्राली और पिकअप अलग-अलग करवाकर शवों को बाहर निकाला गया।
घायलों को अस्पताल में पहुंचाया सिविल अस्पताल सोनीपत में चिकित्सकों ने सड़क हादसे में तीन घायल महिलाओं व एक युवक को मृत घोषित कर दिया। मृतकों की शिनाख्त दुलारी (45) पत्नी गजराज रतनगढ़ यूपी, पूजा (20) पुत्री संजय निवासी ओजरी यूपी, सतबीरी (26) पत्नी अनुज ओजरी यूपी, संजीव पुत्र महेंद्र मेरठ के निवासी हैं।
करनाल से उत्तर प्रदेश के बदायूं में जाने वालों में सुणपत (35) पुत्र बनारसी दास निवासी ओजरी अमरोहा यूपी, सोनू (24) पुत्र अशोक निवासी मेरठ, निशु (22) पुत्र धर्मपाल निवासी बिजनौर, सामा (60) पुत्र मोहन बिजनौर यूपी, अंकित (22) संजय अमरोहा यूपी, यह सभी आपस में रिश्तेदार हैं और करनाल की मंडी मे शहद बेचने का कारोबार करते हैं। सभी अपनी रिस्तेदारी में बदायूं जा रहे थे।