- उत्तर प्रदेश ने ग्लोबल इनवेस्टर्स सम्मिट के मेजबानी की शुरू की तैयारी
- मुख्यमंत्री आवास पर हुई आयोजन को लेकर समीक्षा बैठक
- ग्लोबल इनवेस्टर्स सम्मिट में 22 देशों के 10 हजार से अधिक डेलीगेट्स को किया जाएगा आमंत्रित
- दुनिया के 13 देशों के प्रमुख शहरों में होगा यूपी ग्लोबल इनवेस्टर्स सम्मिट 2023 के लिए रोड शो
- रोड शो में शामिल होंगे प्रदेश सरकार के प्रतिनिधिगण
लखनऊ। आगामी 2023 में उत्तर प्रदेश ग्लोबल इनवेस्टर सम्मिट की मेजबानी करने जा रहा है। उत्तर प्रदेश वैश्विक एवं भारतीय निवेशकों के लिए सबसे अच्छे डेस्टीनेशन के रूप में उभरा है। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं प्रदेश के कर्मयोगी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में विगत तीन जून को सम्पन्न हुए ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी-3 में रिकार्ड 80,224 करोड़ का निवेश इस बात का प्रमाण है कि हमने निवेशकों का भरोसा एवं विश्वास जीता है। हम उत्तर प्रदेश को वन ट्रिलियन इकोनॉमी वाला राज्य बनाने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। ग्लोबल इनवेस्टर्स सम्मिट 2023 इस दिशा में मील का पत्थर साबित होगा। आज पांच कालीदास स्थित मुख्यमंत्री निवास पर मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में यूपीजीआईएस 2023 के आयोजन से सम्बंधित बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें माननीय राज्य मंत्री एमएसएमई श्री राकेश सचान जी, माननीय राज्य मंत्री उद्योग जसवंत सैनी, मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र, अपर मुख्य सचिव अरविंद कुमार , अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी, अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल आदि मौजूद रहे।
जनवरी 2023 में उत्तर प्रदेश में ग्लोबल इनवेस्टर्स सम्मिट के आयोजन की तैयारी शुरू हो गई है। जिसमें यूके, यूएसए, कनाडा, यूएई, सिंगापुर, जापान, नीरदलैंड, फ्रांस, जर्मनी, इजराइल, साउथ कोरिया, स्लोवाकिया, फिनलैंड, चेक रिपब्लिक, मोन्टेनेग्रो, बेल्जियम, मॉरिशस, नेपाल, थाईलैंड, आस्टेªलिया, स्वीडन, इंडोनेशिया आदि देशों के प्रतिनिधि एवं निवेशक शामिल होंगे। जिसमें करीब दस हजार से अधिक डेलीगेट्स के शामिल होने और छह लाख करोड़ के निवेश की सम्भावना है।
उत्तर प्रदेश में आयोजित ग्लोबल इनवेस्टर सम्मिट को सफल बनाने के लिए दुनिया के 13 देशों के शहरों में रोड शो आयोजित किया जाएगा। इजराइल, यूरोप, यूके, लंदन, पेरिस, म्यूनिख, आइंटहॉवन, कनाडा, यूएसए, टोरंटो, सैनफ्रांसिस्को, न्यूयार्क आदि शहरों में रोड शो प्रस्तावित है।
ग्लोबल इनवेस्टर्स सम्मिट में इलेक्ट्रानिक व्हीकल मैन्यूफैक्चरिंग, डिफेंस, इंजीनियरिंग एंड मैन्यूफैक्चरिंग, एग्रो एंड फूड प्रोसेसिंग, फाइनटेक, वेंचर कैपिटल, फार्मा, वेस्ट मैनेजमेंट, डेयरी, एग्री इक्वीपमेंट, हैवी इंजीनियरिंग, एनर्जी आदि सेक्टर में निवेश की असीम सम्भावनाएं विकसित होंगी।
ग्लोबल इनवेस्टर्स सम्मिट 2023 के आयोजन के सम्बंध में आयोजित बैठक में सम्मिट को सफल बनाने के लिए विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई।