भारत के थल सेनाध्यक्ष मनोज पांडे का पहला विदेशी दौरा 

( सेनाध्यक्ष बांग्लादेश के तीन दिवसीय दौरे के लिए रवाना हुए)

नई दिल्ली। भारत के थल सेनाध्यक्ष 18 से 20 जुलाई 2022 तक बांग्लादेश की तीन दिवसीय यात्रा पर रहेंगे। थल सेनाअध्यक्ष बनने के बाद जनरल मनोज पांडे का यह पहला विदेशी दौरा है। इस यात्रा का उद्देश्य भारत और बांग्लादेश के बीच द्विपक्षीय रक्षा संबंधों को और मजबूती देना है।

सेनाध्यक्ष 18 जुलाई 2022 को शिखा अनिर्बान पर माल्यार्पण कर 1971 के मुक्ति संग्राम के दौरान सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीरों को श्रद्धांजलि देकर अपने दौरे की शुरुआत करेंगे। जनरल मनोज पांडे बांग्लादेश के रक्षा प्रतिष्ठान के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ कई बैठकें भी करेंगें जिनमें सुरक्षा संबंधी अलग अलग विषयों पर दोनों देश विचारों और अनुभवों को साझा करेंगें।

जनरल मनोज पांडे बांग्लादेश के धानमंडी में बांग्लादेश के राष्ट्रपिता बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान के स्मारक संग्रहालय में श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। इसके बाद सेना प्रमुख अपने दौरे के दूसरे दिन मीरपुर के डिफेंस सर्विसेज कमांड एंड स्टाफ कॉलेज के छात्रों और प्राध्यापकों को संबोधित करेंगे।

वह बांग्लादेश के एक प्रमुख संस्थान बांग्लादेश इंस्टिट्यूट ऑफ पीस सपोर्ट एंड ऑपरेशन ट्रेनिंग (बीआईपीएसओटी) का दौरा भी करेंगे और इसके सदस्यों के साथ बातचीत करेंगे। यह संस्थान शांति सैनिकों को विभिन्न संयुक्त राष्ट्र शांति अभियानों में अपनी सेवाएं देने के लिए प्रशिक्षित करता है। इसके बाद जनरल मनोज पांडे मीरपुर में बंगबंधु सैन्य संग्रहालय भी जायेंगे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com