संस्कृति मंत्रालय ने किया भारत रंग महोत्सव 2022 का उद्घाटन  

नई दिल्ली। भारत सरकार का संस्कृति मंत्रालय देश की संस्कृति , विरासत , धरोहर को मजबूती देने के लिए काम करता है और चूंकि 2022 में भारत की आजादी के 75वें वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में इस वर्ष को आजादी का अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है । इसलिए संस्कृति मंत्रालय के तत्वावधान में महत्वपूर्ण पहल की गई है।  

इस मुहिम को और मजबूती देने के लिए राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय (एनएसडी), नई दिल्ली की ओर से 16 जुलाई से 14 अगस्त 2022 तक “आजादी का अमृत महोत्सव – 22वां भारत रंग महोत्सव, 2022 (आजादी खंड)” नामक एक उत्सव आयोजित किया जा रहा है, जो हमारे स्वतंत्रता सेनानियों को याद करने और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए “आजादी का अमृत महोत्सव 2022” के तहत किया जा रहा है।

भारत सरकार के संसदीय कार्य एवं संस्कृति राज्य मंत्री श्री अर्जुन राम मेघवाल ने इस उत्सव के शुरुआती कार्यक्रम का उद्घाटन किया। राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय के निदेशक प्रो (डॉ.) रमेश चंद्र गौर ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। पद्म श्री से सम्मानित और प्रसिद्ध भारतीय लोक गायिका सुश्री मालिनी अवस्थी और श्रीअरविंद कुमार तथा संस्कृति मंत्रालय के निदेशक भी इस अवसर पर उपस्थित लोगों में शामिल थे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com