( राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के तत्वावधान में राज्य सचिवों की बैठक )
नई दिल्ली। हाल ही में राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग(एनसीपीसीआर) के द्वारा स्ट्रीट चिल्ड्रन ( गली के बच्चों ) के पुनर्वास के लिए दिल्ली के विज्ञान भवन में समीक्षा बैठक का आय़ोजन किया गया। इस बैठक में सभी राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के महिला एवं बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग तथा श्रम विभाग के सचिव शामिल थे । इसमें कुल 108 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
साथ ही बैठक में भारत सरकार के महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, श्रम मंत्रालय तथा शिक्षा मंत्रालय के प्रतिनिधि भी इस महत्वपूर्ण बैठक में उपस्थित रहे। इस बैठक में राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आय़ोग, भारत सरकार के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो द्वारा बताया गया कि पिछले 8 महीनों में सड़क पर जीवन व्यतीत करने वाले बच्चों के रेस्क्यू और पुनर्वास के लिए जो कार्य किया गया है वह न भूतो न भविष्यति है।
राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आय़ोग तथा विभागों के प्रयास का ही नतीजा है कि बाल स्वराज के स्ट्रीट चिल्ड्रन पोर्टल में 25 हजार बच्चों को एनरोल किया जा सका है और उनके पुनर्वास की तेज काम हो रहा है। इसके अलावा राज्यों में स्ट्रीट चिल्ड्रन के हॉटस्पॉट चिन्हित कर रेस्क्यू किया जाएगा एवं शहरों की कई आधारों पर रेंकिग की जाएगी।
बैठक के दौरान राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण ने आउट ऑफ स्कूल चिल्ड्रन की ट्रेकिंग के लिए “ट्रैकिंग पोर्टल फ़ॉर आउट ऑफ स्कूल चिल्ड्रन ” नाम से एक पोर्टल का शुभारंभ किया जो इस संबंध में आगे की दिशा तय करने में मील का पत्थर साबित होगा।