न्यूजीलैंड क्रिकेट ने दिया महिलाओं को बराबरी का अधिकार
नई दिल्ली। लैंगिक असमानताओं को हटाने के लिये दुनिया के देश अपने अपने स्तर पर काम कर रहे हैं। इसी क्रम में न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने एक बड़ा और ऐतिहासिक निर्णय किया है। न्यूज़ीलैंड क्रिकेट बोर्ड और खिलाड़ी संघ के बीच 5 साल के ऐतिहासिक करार के बाद विश्व क्रिकेट में पहली बार देश की पुरुष और महिला क्रिकेटरों को सभी प्रारूपों और प्रतियोगिताओं में समान मैच फीस मिलेगी। महिला क्रिकेटरों को 1 अगस्त से नए नियमों के तहत पैसे मिलने लगेंगे।
नए नियम के लागू होने के बाद न्यूजीलैंड की महिला क्रिकेटरों को टेस्ट के लिए करीब 5 लाख, वनडे के लिए करीब 1.96 लाख रुपये और टी-20 इंटरनेशनल के लिए करीब 1.25 लाख रुपये मिलेंगे। वहीं महिला क्रिकेटरों को नए अनुबंध का लाभ घरेलू टूर्नामेंट में भी मिलेगा। प्लंकेट शील्ड के लिए करीब 86 हजार और फॉर्ड ट्रॉफी/हैलीबर्टन जॉनस्टोन शील्ड के मैच के लिए करीब 40 हजार हजार रुपये मिलेंगे।
भारत की बात करें तो भारतीय पुरुष क्रिकेटरों के वेतन के मुक़ाबले महिला क्रिकेटरों का वेतन लगभग 10% है। मतलब जहां A कैटेगरी के पुरुष खिलाड़ी को 5 करोड़ मिलता है। वहीं महिला A खिलाड़ी को मात्र 50 लाख रुपये दिये जाते हैं। इतना ही नहीं पुरुषों की सबसे बड़ी कैटेगरी A+ है जिसमें 7 करोड़ रुपये मिलता है। लेकिन महिलाओं के मामले में ऐसी कोई कैटेगरी नहीं है।