सदस्य विधान परिषद एवं लोक भारती संस्थान ने किया पौधरोपण

सीतापुर। पर्यावरण को हरा-भरा रखने के लिए सदस्य विधान परिषद पवन सिंह चौहान ने लोक भारती संस्थान के साथ मिलकर सीतापुर के बट्सगंज स्थित कान्हा गौशाला में हरिशंकरी पौधे रोप कर पौधरोपण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। बता दे कि एमएलसी पवन सिंह चौहान लोक भारती संस्थान व आमजनमानस के सहयोग से नैमिषारण्य को हरा भरा रखने की एक माह तक पौधरोपण करने का संकल्प लिया है इसी क्रम में उन्होंने मंगलवार को सीतापुर शहर में स्थित कान्हा गौशाला में कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने 15 हरिशंकरी पौधे रोपे।

इस दौरान उन्होंने कहा इन पेड़ों को सुरक्षित रखने के लिए योजना बनाई गई है जिसमें प्रत्येक व्यक्ति को एक पौधे की जिम्मेदारी लेनी पड़ेगी जो इसकी देखरेख करेगा उन्होंने कहा कि वृक्ष धरा के आभूषण है पेड़ है तभी हम स्वस्थ हैं उस वक्त है तो जीवन है एमएलसी ने कहा कि यह कार्यक्रम पूरा एक माह चलेगा। जिसमें नैमिषारण्य से लेकर पूरे जिले में पौधरोपण किया जाएगा। उन्होंने बताया की इस कार्यक्रम में आम जनमानस से लेकर छात्रों को भी शामिल किया जाएगा तथा छात्रों को जागरूक करने के लिए सेल्फी प्वाइंट भी बनाए जाएंगे।

इस मौके पर लोग भारतीय संस्थान के कार्यकर्ताओं सहित पूर्व विधानसभा प्रत्याशी गया प्रसाद मिश्रा, जया सिंह, पवन सिंह मीडिया प्रभारी जिला उपाध्यक्ष, रोहित सिंह।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com