नोएडा। नेशनल बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन कॉरपोरेशन (एनबीसीसी) के पूर्व सीजीएम डीके मित्तल के घर पर सीबीआई और इनकम टैक्स की संयुक्त टीम की कार्रवाई जारी है। सूत्रों की मानें तो अब तक दो करोड़ रुपये से अधिक कैश और करोड़ों के जेवर मिले हैं।
दोनों टीमों ने बीती रात को नोएडा के सेक्टर-19 में एक साथ आवास पर छापेमारी की थी। भष्ट्राचार के आरोप में घिरे एनबीसीसी के पूर्व अधिकारी डीके मित्तल के आवास से कई अहम दस्तावेज और जानकारियां मिली हैं। दो करोड़ से अधिक कैश और करोड़ों जेवर मिले हैं, जिनके बारे में अधिकारी उनसे पूछताछ कर रहे हैं। इतना ही नहीं नोटों को गिनने के लिए टीमों ने दो नोट मशीन मंगवाई है।