मुंबई। अमरावती जिले के पचडोंगरी और कोयलरी गांव में शनिवार को कालरा से तीन लोगों की मौत हो गई और 80 से ज्यादा लोग बीमार हो गए। उनका इलाज गांव के कटकुंभ स्वास्थ्य केंद्र, चुरानी ग्रामीण अस्पताल और जिला परिषद स्कूलों में किया जा रहा है। गुरुवार को डायरिया से दो लोगों की मौत हुई थी।
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने फोन पर अमरावती के जिलाधिकारी से बात की और तत्काल कार्रवाई का आदेश जारी किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी भी स्थिति में मृतकों की संख्या बढ़नी नहीं चाहिए। जो हो सकता है करें, जिससे सभी बीमार जल्द ठीक हो सकें। मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिवार वालों को आर्थिक मदद की भी व्यवस्था तत्काल करने का आदेश जिलाधिकारी को दिया है।
पिछले सप्ताह क्षेत्र की बिजली आपूर्ति ठप होने के कारण यहां के नागरिकों को नदियों और नालों से पानी लाकर पीना पड़ रहा था। इससे गांव के लोग डायरिया से पीड़ित हो गए। गुरुवार को यहां डायरिया से दो लोगों की मौत हो गई थी, जबकि शनिवार को कालरा से तीन लोगों की मौत होने की पुष्टि अमरावती के जिलाधिकारी ने की।