लखनऊ। 64 यूपी बटालियन एनसीसी लखनऊ द्वारा एएमसी सेन्टर एवं कालेज, लखनऊ कैण्ट में संचालित दस दिवसीय एनसीसी कैम्प का ग्रुप मुख्यालय लखनऊ के ग्रुप कमाण्डर ब्रिगेडियर रवि कपूर ने दौरा किया। इस दौरान कैम्प कमाडेंट एवं 64 यूपी बटालियन एनसीसी के कमान अधिकारी कर्नल गौरव कार्की ने ब्रिगेडियर रवि कपूर को कैम्प में चलनेवाली प्रशिक्षण गतिविधियों से अवगत कराया।
ब्रिगेडियर रवि कपूर ने कैडेटों को दी जा रही सैन्य ड्रिल प्रशिक्षण सहित कैडेटों के लिए उपलब्ध सिमुलेटर कक्ष तथा फायरिंग ट्रेनिंग स्थल का भी निरीक्षण किया। इस दौरान एनसीसी ट्रेनिंग स्टाफ द्वारा कैडेटों को मैप रीडिंग, हथियार चलाने, व्यक्तित्व विकास व कम्युनिकेशन स्किल्स के बारे में जानकारी दी गई।