लखनऊ। आज दिनांक 5 जुलाई, 2022 को शशिभूषण बालिका डिग्री कॉलेज , लखनऊ के प्रांगण में राष्ट्रीय सेवा योजना एवं महाविद्यालय परिवार के संयुक्त तत्वाधान में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम (वन महोत्सव 1 जुलाई से 7 जुलाई 2022) का आयोजन किया गया। शासन के मंशा अनुरूप 150 पौधों का रोपण महाविद्यालय परिवार की छात्राओं, शिक्षिकाओ द्वारा प्राचार्या डॉ अंजुम इस्लाम के नेतृत्व में किया गया ,जिसमें अमरूद, नीम, कनेर, गुड़हल इत्यादि प्रजाति के पौधों का रोपण किया गया ।इस कार्यक्रम में छात्राओं (राष्ट्रीय सेवा योजना) सहित महाविद्यालय परिवार ने उत्साह पूर्वक प्रतिभाग किया एवं वृक्षों के रखरखाव का संकल्प भी लिया। इस कार्यक्रम का आयोजन एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ रंजीता राय द्वारा किया गया । इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार के समस्त शिक्षक, शिक्षिकाए एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी भी उपस्थित रहे।