भारतीय हॉकी टीम को दो खिलाड़ी और सपोर्ट स्टॉफ के तीन सदस्य हुए कोरोना संक्रमित

नई दिल्ली। क्रिकेट के बाद अब कोरोना का साया हॉकी पर भी पड़ गया। भारतीय हॉकी टीम के दो खिलाड़ी और सपोर्ट स्टॉफ के तीन सदस्य कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। हालांकि खिलाड़ियों के नाम का खुलासा नहीं किया गया है।

हॉकी इंडिया ने एक आधिकारिक बयान में कहा, “ राष्ट्रमंडल खेल 2022 की तैयारी कर रही भारतीय पुरुष हॉकी टीम के दो खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ के तीन सदस्यों को कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया है। बुधवार सुबह आरटीपीसीआर की जांच की गई। उनमें हल्के लक्षण हैं और उन्हें आइसोलेट कर दिया गया है।”

बता दें कि इंग्लैंड के बर्मिंघम में राष्ट्रमंडल खेलों के लिए टीम के प्रस्थान से पहले बेंगलुरू के साई केन्द्र में 31 भारतीय खिलाड़ियों का शिविर चल रहा है, जो 23 जुलाई को समाप्त होगा।

मनप्रीत सिंह की अगुआई वाला भारत घाना के खिलाफ 31 जुलाई को अपने अभियान की शुरुआत करेगा। पूल बी में शामिल भारत राउंड-रॉबिन लीग मैचों में मेजबान इंग्लैंड, कनाडा और वेल्स से भी भिड़ेगा।

शिविर शामिल खिलाड़ी इस प्रकार हैं-

पीआर श्रीजेश, कृष्ण बी पाठक, पवन, सुरेंद्र कुमार, हरमनप्रीत सिंह, वरुण कुमार, अमित रोहिदास, जुगराज सिंह,जरमनप्रीत सिंह, मनप्रीत सिंह, हार्दिक सिंह, शमशेर सिंह, विवेक सागर प्रसाद, आकाशदीप सिंह, नीलकांत शर्मा, गुरजंत सिंह, मनदीप सिंह, दिलप्रीत सिंह, सुखजीत सिंह, ललित कुमार उपाध्याय, अभिषेक, गुरसाहिबजीत सिंह, मंदीप मोर, संजय, मोहम्मद राहील मौसेन, सुमित, मोइरंगथेम रबीचंद्र सिंह, गुरिंदर सिंह, जसकरण सिंह, आशीष कुमार टोपनो और शिलानंद लाकड़ा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com