नई दिल्ली। भारतीय शेयर बाजार ने सोमवार को लगातार दूसरे सप्ताह मजबूती के साथ कारोबार की शुरुआत की। सकारात्मक वैश्विक संकेतों के कारण भारतीय शेयर बाजार आज करीब 1.5 प्रतिशत की छलांग लगाकर खुला। हालांकि बाजार खुलने के बाद से ही कारोबार में तेज उतार-चढ़ाव भी नजर आ रहा है। मुनाफावसूली के चक्कर में जमकर बिकवाली हो रही है। इसके बावजूद सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांक मजबूती के साथ कारोबार कर रहे हैं।
शुरुआती कारोबार में हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक्नोलॉजी, इंफोसिस और जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयरों में दो प्रतिशत से अधिक की तेजी बनी हुई है। वहीं अपोलो हॉस्पिटल और कोटक महिंद्रा के शेयरों में गिरावट का रुख बना हुआ था। इस दौरान मोस्ट एक्टिव शेयरों में रिलायंस इंडस्ट्रीज सबसे आगे था। शुरुआती 1 घंटे के कारोबार में रिलायंस के 417.97 करोड़ रुपये के शेयरों का सौदा हो चुका था। कारोबार के मामले में एचडीएफसी बैंक 231.62 करोड़ रुपये के सौदे के साथ दूसरे स्थान पर था, जबकि 209.03 करोड़ रुपये की खरीद बिक्री के साथ बजाज फाइनेंस तीसरे स्थान पर था।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स आज 740.91 अंक की बढ़त के साथ 53,468.89 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही बाजार में चौतरफा लिवाली शुरू हो गई, जिसके कारण अगले 15 मिनट के कारोबार में ही सेंसेक्स 781.52 अंक की बढ़त के साथ 53,509.50 अंक के स्तर पर पहुंच गया। हालांकि इसके बाद बाजार में बिकवालों ने बिक्री का दबाव बना दिया।
मुनाफावसूली के चक्कर में शेयर बाजार में तेज बिकवाली शुरू हो जाने के कारण सेंसेक्स में गिरावट आने लगी। हालांकि बीच-बीच में खरीदारी का जोर भी बनता रहा, लेकिन बिकवाली का दबाव अधिक होने की वजह से बाजार के मजबूत होने के बावजूद सेंसेक्स का फिसलना जारी रहा। लगातार हो रही खरीद बिक्री के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 551.75 अंक यानी 1.05 प्रतिशत की बढ़त के साथ 53,279.73 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने 226.95 अंक की तेजी के साथ 15,926.20 अंक के स्तर पर आज के कारोबार की। बाजार खुलने के बाद शुरू में तो बाजार में लिवाली का जोर बनता दिखा, लेकिन शुरुआती 15 मिनट बाद ही मुनाफावसूली के चक्कर में बिकवाली शुरू हो गई, जिसके कारण निफ्टी तेजी से नीचे लुढ़कने लगा।
कारोबार के दौरान खरीदार लिवाली करके बाजार को सपोर्ट देने की कोशिश भी करते रहे, लेकिन बिकवाली का दबाव अधिक होने के कारण बाजार के मजबूत होने के बावजूद निफ्टी का गिरना जारी रहा। लगातार हो रही खरीद बिक्री के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 173.85 अंक यानी 1.11 प्रतिशत की तेजी के साथ 15873.10 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था
मजबूत ग्लोबल संकेतों के सपोर्ट से प्री ओपनिंग सेशन में भी शेयर बाजार ने आज मजबूती के साथ कारोबार की शुरुआत की थी। इस सेशन में बीएसई का सेंसेक्स 611.43 अंक यानी 1.16 प्रतिशत की बढ़त के साथ 53,339.41 अंक के स्तर पर था। वहीं निफ्टी प्री ओपनिंग सेशन में 220 अंक यानी 1.40 प्रतिशत की तेजी के साथ 15,919.25 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ था।
इसके पहले पिछले कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन यानी शुक्रवार को सेंसेक्स 462.26 अंक यानी 0.88 प्रतिशत तेज होकर 52,727.98 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 142.60 अंक यानी 0.92 प्रतिशत की मजबूती के साथ 15,699.25 अंक के स्तर पर शुक्रवार के कारोबार का अंत किया था।