नई दिल्ली। भारतीय सीनियर महिला वॉलीबॉल टीम ने थाईलैंड के नाखोन पाथोम में 21वें प्रिंसेस कप के तीसरे एवीसी महिला चैलेंज कप के अपने तीसरे लीग मैच में मलेशिया को 3-0 (25-17 25-16 25-22) से हराया। 24 जून से शुरू हुए इस टूर्नामेंट का समापन 30 जून को होगा।
भारतीय पक्ष की ओर से हमलावर अनुश्री केपी और अवरोधक सूर्या ने गोल दागे। वॉलीबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया (वीएफआई) के अध्यक्ष अच्युत सामंत ने चैंपियनशिप में लगातार तीसरी जीत के लिए टीम को बधाई दी।
बता दें कि इससे पहले भारतीय टीम ने अपने दूसरे मैच में उज्बेकिस्तान को 3-0 (25-16, 25-13, 25-16) से हराया था। भारत के लिए कप्तान निर्मल, अवरोधक सूर्या, सेटर जिनी ने अच्छा खेल दिखाया और कभी भी उज्बेकिस्तान को ऊपरी हाथ नहीं लेने दिया और अंततः यह सीधी जीत हासिल की।