लखनऊ। लखनऊ छावनी स्थित एएमसी सेंटर एवं कॉलेज में 19 यूपी गर्ल्स बटालियन एनसीसी द्वारा आयोजित दस दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के दौरान एनसीसी कैडेटों के लिए सेना में भर्ती एवं नारी सशक्तिकरण विषयों पर एक व्याख्यान आयोजित किया गया।
इस दौरान 20 यूपी गर्ल्स बटालियन एनसीसी के कमान अधिकारी कर्नल विनोद जोशी ने कैंप में एनसीसी कैडेटों को सेना में भर्ती एवं नारी सशक्तिकरण जैसे विषयों पर व्याख्यान दिया। तीन घंटे के अपने व्याख्यान में कर्नल जोशी ने संबंधित विषयों के हर महत्वपूर्ण पहलुओं पर प्रकाश डालते हुए एनसीसी कैडेटों के सेना में करियर बनाने का आह्वान किया। कर्नल जोशी ने एसएसबी से जुड़ी सभी तमाम जानकारी एनसीसी कैडेटों से साझा की। इस दौरान एनसीसी कैडेटों ने बड़े उत्साह के साथ विषयों से जुड़े प्रश्न किए जिसका कर्नल जोशी ने जवाब दिया।