जम्मू। जम्मू-कश्मीर में बुधवार को फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.9 मापी गई है। भूकंप का एपीसेंटर अफगानिस्तान बॉर्डर था। इसकी गहराई 10 किलोमीटर रही। फिलहाल किसी तरह के जानमाल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।
जम्मू-कश्मीर में पिछले शुक्रवार को भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 5.0 मापी गई थी। भूकंप का एपीसेंटर अफगानिस्तान-तजाकिस्तान बॉर्डर था। 14 जून को भी जम्मू-कश्मीर में भूंकप के झटके महसूस किए गए थे। रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 5.1 मापी गई थी।