तापसी पन्नू की आगामी फिल्म ‘शाबाश मिट्ठू’ काफी समय से चर्चा में है। यह फिल्म भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज की बायोपिक है । स्पोर्ट्स पर आधारित इस फिल्म में तापसी मिताली की भूमिका में दिखेंगी। फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है और यह फिल्म इसी साल 15 जुलाई को रिलीज के लिए तैयार है। इस बीच मेकर्स ने सोमवार को फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया है।
फिल्म के इस ट्रेलर को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए तापसी पन्नू ने लिखा- ‘नाम तो आप जानते ही हैं, अब मिताली को लेजेंड बनाने के पीछे की कहानी को देखने के लिए तैयार हो जाइए। “द जेंटलमैन्स गेम” को फिर से परिभाषित करने वाली महिला की कहानी को आपके पास लाने के लिए सम्मानित महसूस कर रही हूं। शबाश मिट्ठू 15 जुलाई।’
फिल्म के ट्रेलर की शुरुआत खेल के मैदान से होती है, जहां तापसी क्रिकेट खेलती नजर आती है और बैकग्राउंड से दर्शकों की आवाज आती है इण्डिया! इण्डिया। इसके बाद मिताली के किरदार में तापसी अपनी टीम को अपनी कहानी सुनाती नजर आती है, जिसमें वह कहती है, वह आठ साल की थी जब किसी ने उन्हें ये सपना दिखाया था। मेन इन ब्लू की तरह हमारी भी एक टीम होगी वीमेन इन ब्लू। ‘ फिल्म के ट्रेलर में अभिनेता विजय राज की झलक है, जो उनके कोच के किरदार में नजर आ रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि यह पहला मौका है जब तापसी किसी फिल्म में क्रिकेटर की भूमिका निभा रही हैं। फिल्म का निर्देशन श्रीजीत मुखर्जी ने किया है। जबकि निर्माता वायाकॉम 18 स्टूडियो हैं। यह फिल्म 15 जुलाई 2022 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।