लखनऊ। आचार्य महामंडलेश्वर, जूनापीठाधीश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि जी महाराज ने सोमवार को पांच कालिदास मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भेंट की। मुख्यमंत्री आवास पहुंचने पर स्वामी अवधेशानंद गिरि का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुष्पगुच्छ प्रदान कर स्वागत किया। वहीं आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी अवधेशानन्द गिरि ने मुख्यमंत्री को अंगवस्त,रूद्राक्ष व धार्मिक पुस्तक भेंट की।
इसके अलावा फिल्म अभिनेता अनुपम खेर ने भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भेंट की है।