मुंबई। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे की कोरोना रिपोर्ट बुधवार को पॉजिटिव आई है। इसलिए लीलावती अस्पताल में आज राज ठाकरे के पैर का ऑपरेशन टाल दिया गया है। उनका कोरोना इलाज जारी है। अस्पताल में उनके बेटे अमित ठाकरे और मनसे नेता बाल नांदगांवकर मौजूद रहे।
राज ठाकरे को पैर के ऑपरेशन के लिए मंगलवार को लीलावती अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। इसके बाद उनकी मेडिकल जांच की गई। जांच रिपोर्ट में राज को कोरोना होने पुष्टि हुई है। राज ठाकरे पिछले वर्ष भी कोरोना का शिकार हो चुके हैं। उल्लेखनीय है कि पिछले महीने पुणे दौरे के दौरान राज ठाकरे के पैर में चोट आई थी। मेडिकल चेकअप के बाद लीलावती अस्पताल ने पैर के ऑपरेशन के लिए एक जून की तारीख तय की थी।