कर्नाटक की राजनीति एक के बाद एक दिलचस्प मोड़ ले रही है. चुनाव प्रचार, वोटिंग, वोटों की गिनती और अब सरकार बनाने की कवायद के बीच हमनें देखा कि कांग्रेस, बीजेपी और जेडी-एस तीनों ही पार्टियों के नेता गृहदशा, नक्षत्र और दिन-तारीख को लेकर उलझे रहे. ऐसे में यह देखना रोचक होगा कि इस बार शनि बीजेपी पर भारी होगा या कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन पर.
कर्नाटक में शनिवार शाम चार बजे सीएम येदियुरप्पा का शक्ति परीक्षण होना है. शुक्रवार पूरी रात बीजेपी में बहुमत जुटाने की कवायद जारी रही. येदियुरप्पा रात भर प्रकाश जावडेकर, जेपी नड्डा, श्रीरामुलु और अनंत कुमार के साथ मीटिंग करते रहे. वह सुबह 6 बजे घर वापस लौटे.
सुबह 9 बजे से राहु काल शुरू हो गया है जिसके चलते येदियुरप्पा 9 बजे से पहले घर से निकल चुके हैं. घर से निकलकर येदियुरप्पा होटल शांगरी-ला पहुंचे हैं. यहां से वह सुबह 10:30 बजे बीजेपी विधायकों के साथ विधानसभा जाएंगे. बताया जा रहा है कि राहु काल की वजह से येदियुरप्पा पूरी रात चिंतित रहे. सीएम बीएस येदियुरप्पा ज्योतिष विद्या में खासा यकीन करते हैं. साल 2008 से 2011 के दौरान जब वह प्रदेश के मुख्यमंत्री थे तब ‘काले जादू’ से निपटने के लिए उन्होंने विशेष पूजा करवाई थी. इसे लेकर वह लंबे समय तक सुर्खियों में थे.