नई दिल्ली। ग्लोबल मार्केट में हो रही जोरदार बिकवाली और दुनिया के कई देशों के केंद्रीय बैंकों द्वारा ब्याज दरों में बढ़ोतरी किए जाने का संकेत देने के कारण घरेलू शेयर बाजार में आज जबरदस्त दबाव की स्थिति बनी हुई है। शेयर बाजार ने आज के कारोबार की शुरुआत 2 प्रतिशत से अधिक की गिरावट के साथ की और इसमें लगातार गिरावट का रुख बना हुआ है।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स ने 1,138.23 अंक टूटकर 53,070.30 अंक के स्तर से आज के कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलते ही कारोबार में हल्की खरीदारी का रुख बना, जिससे सेंसेक्स उछल कर 53,356.04 अंक के स्तर पर पहुंचा। लेकिन अगले 5 मिनट के कारोबार में ही बिकवाली के दबाव में ये सूचकांक गिरकर 53,117.97 अंक के स्तर पर आ गया।
शुरुआती कारोबार से ही बाजार में लगातार खरीदारों और बिकवालों के बीच एक दूसरे पर हावी होने का मुकाबला शुरू हो गया। लिवालों का जोर होने पर सेंसेक्स में कुछ मजबूती दिखती, तो थोड़ी ही देर में बिकवाल हावी होकर सूचकांक को नीचे धकेल देते। लगातार जारी लिवाली और बिकवाली के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 969.17 अंक यानी 1.79 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 53,239.36 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने भी आज 322.90 अंक यानी करीब 2 प्रतिशत की गिरावट के साथ 15,917.40 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती 5 मिनट के कारोबार में ही निफ्टी पहले उछलकर 15,984.75 अंक के स्तर तक पहुंचा और फिर अगले मिनट में ही गिरकर 15,930.90 अंक के स्तर तक आ गया।
इस शुरुआती उतार-चढ़ाव के बाद से ही शेयर बाजार में लगातार हो रही खरीदारी और बिकवाली के कारण निफ्टी की गति में भी लगातार ऊपर और नीचे का माहौल बना रहा। खरीदारी के समर्थन से निफ्टी को मामूली तेजी भी मिली, तो बिकवाली के दबाव में इसमें गिरावट का रुख भी नजर आया। बाजार में लगातार जारी खरीद और बिक्री के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 293.40 यानी 1.81 प्रतिशत की गिरावट के साथ 15,946.90 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
अभी तक के कारोबार में आईटी, बैंकिंग, ऑटो, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्यूरेबल, एफएमसीजी, हेल्थ केयर और मेटल समेत सभी सेक्टर में जबरदस्त बिकवाली हो रही है। जिसकी वजह से हर सेक्टर दबाव में फंसकर लाल निशान में कारोबार कर रहा है। इसी तरह बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स भी बिकवाली के दबाव में फंसकर लाल निशान में गिरकर कारोबार कर रहे हैं।
दिग्गज शेयरों में से आईटीसी और आयशर मोटर्स में खरीदारी होती नजर आ रही है। आईटीसी के शेयर फिलहाल 3.04 प्रतिशत की बढ़त के साथ कारोबार करते दिख रहे हैं। फिलहाल ये शेयर पिछले तीन साल के टॉप लेवल पर पहुंचकर कारोबार कर रहा है। दूसरी ओर हाल के दिनों के सबसे चर्चित शेयर एलआईसी में आज भी गिरावट का रुख बना हुआ है। आज के कारोबार में ये शेयर 855.60 रुपये के स्तर तक लुढ़क चुका है।
कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच आज घरेलू शेयर बाजार ने प्री ओपनिंग सेशन में भी कमजोरी के साथ कारोबार की शुरुआत की थी। इस सेशन में बीएसई का सेंसेक्स 1,023.65 अंक यानी 1.89 प्रतिशत की गिरावट के साथ 53,184.88 अंक के स्तर पर था। वहीं निफ्टी प्री ओपनिंग सेशन में 350.40 अंक यानी 2.16 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 15,889.90 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ था।
इसके पहले पिछले कारोबारी दिन यानी बुधवार को सेंसेक्स 109.94 अंक यानी 0.20 प्रतिशत गिरकर 54,208.53 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 19 अंक यानी 0.12 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 16,240.30 अंक के स्तर पर बुधवार के कारोबार का अंत किया था।