नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आम उपभोक्ताओं पर महंगाई की एक और मार पड़ी है। आज (रविवार) सुबह सीएनजी की कीमतों में एकबार फिर बढ़ोतरी की गई है।
दिल्ली-एनसीआर में सीएनजी की कीमतों में दो रुपये प्रति किग्रा की बढ़ोतरी करते हुए रविवार सुबह 6 बजे से नयी कीमतें लागू कर दी गई हैं। बढ़ी हुई दरों के बाद दिल्ली में सीएनजी की कीमत 73.61 रुपये प्रति किग्रा और नोयडा, ग्रेटर नोयडा, गाजियाबाद में सीएनजी की नई कीमत 76.17 रुपये प्रति किग्रा हो गई है।