सामाजिक मुद्दे पर बनी शाहिद कपूर और श्रद्धा कपूर स्टारर “बत्ती गुल मीटर चालू” ने शुरुआती चार दिन में 26 करोड़ से ज्यादा कमाई कर ली है. बॉक्स ऑफिस पर सुस्त शुरुआत के बावजूद फिल्म का कलेक्शन अच्छा ही कहा जाएगा. उम्मीद की जा रही है कि फिल्म जल्द ही अपनी लागत वसूलने में कामयाब होगी.
हालांकि इस शुक्रवार के बाद फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर मुश्किलों का सामना भी करना पड़ सकता है. शेष नारायण सिंह के निर्देशन में बनी फिल्म की कहानी सामाजिक मुद्दे पर आधारित है. इसमें बिजली बिल को लेकर होने वाली परेशानियों की ओर ध्यान आकर्षित किया गया है.
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने मंगलवार को फिल्म की कमाई के ताजे आंकड़े शेयर किए. उन्होंने ट्वीट पर जानकारी दी कि फिल्म ने भारतीय बाजार में सोमवार तक चार दिन में कुल 26.42 करोड़ की कमाई की. तरण आदर्श के मुताबिक शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 6.76 करोड़, शनिवार को 7.96 करोड़, रविवार को 8.54 करोड़ और सोमवार को 3.16 करोड़ रुपये का कारोबार किया.