लखनऊ। सरकार ऐसे लोगों के राशन कार्ड को सरेंडर करने को कह रही है जो आर्थिक स्थिति से मजबूत है। इस पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को एक वीडियो को साझा करते हुए सरकार पर तंज कसा है।
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपने अधिकारिक ट्वीटर हैंडल पर एक वीडियो को साझा करते हुए कैप्शन लिखा है। ‘मुफ़्त राशन देते समय तो कोई घोषणा न हुई पर अब कुछ परिस्थितियों की शर्त रखकर राशन-कार्ड को वापस कार्यालय में सरेंडर करने की मुनादी की जा रही है। अन्यथा इन राशन-कार्ड से लिये गए गेहूं, चावल, चना, तेल व नमक तक को बाजार के भाव से वसूलने की धमकी दी जा रही है। चुनाव निकल गया, पहचानते नहीं।