नई दिल्ली। घरेलू शेयर बाजार में आज लगातार दूसरे दिन गिरावट का माहौल बना हुआ है। शेयर बाजार ने आज कमजोरी के साथ कारोबार की शुरुआत की थी। हालांकि शुरुआती दौर में खरीदारी के सपोर्ट से बाजार कुछ देर के लिए हरे निशान में भी गया, लेकिन उसके बाद एक बार फिर बिकवाली का दबाव बनाने की वजह से सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांक गोता लगाकर लाल निशान में पहुंच गए।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स आज 161.36 अंक टूट कर 54,309.31 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत में ही तेज खरीदारी शुरू हो गई, जिसके कारण पहले 10 मिनट के कारोबार में ही सेंसेक्स 173.39 अंक उछलकर 54,644.06 अंक के स्तर पर पहुंच गया। इस ऊंचाई पर पहुंचने के बाद बाजार में बिकवाली का दबाव बन गया, जिसके कारण सेंसेक्स भी लगातार नीचे की ओर फिसलता चला गया।
कारोबार के दौरान खरीदारों ने बीच-बीच में लिवाली करके सेंसेक्स को सहारा देने की कोशिश भी की। इस खरीदारी के सपोर्ट से सेंसेक्स में रह रह कर ऊपर चढ़ने की गति भी नजर आई। लेकिन बिकवाली के चौतरफा दबाव की वजह यदा-कदा होने वाली खरीदारी से सेंसेक्स को कोई फायदा नहीं मिल सका और ये सूचकांक लगातार नीचे की ओर गिरता चला गया। लगातार जारी खरीद-बिक्री के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 108.38 अंक की कमजोरी के साथ 54,362.29 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने भी आज 52.95 अंक की कमजोरी के साथ 16,248.90 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती खरीदारी के सपोर्ट से पहले 10 मिनट में निफ्टी ओपनिंग लेवल से करीब 104 अंक उछलकर 16,352.50 अंक के स्तर तक पहुंच गया। लेकिन इसके बाद लगे बिकवाली के झटके ने निफ्टी को भी गोता लगाने के लिए मजबूर कर दिया।
शेयर बाजार में बीच-बीच में हो रही खरीदारी के कारण निफ्टी की गति भी यदा-कदा ऊपर की बनती रही, लेकिन बिकवाली का दबाव इतना अधिक था कि निफ्टी वापस हरे निशान में नहीं लौट सका। बाजार में लगातार हो रही खरीदारी और बिकवाली के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 39.70 अंक की कमजोरी के साथ 16,262.15 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
घरेलू शेयर बाजार ने प्री ओपनिंग सेशन में भी कमजोर ग्लोबल संकेतों की वजह से कमजोरी के साथ आज के कारोबार की शुरुआत की थी। इस सेशन में बीएसई का सेंसेक्स 46.34 अंक यानी 0.09 प्रतिशत की गिरावट के साथ 54,424.33 अंक के स्तर पर था। वहीं निफ्टी प्री ओपनिंग सेशन में 64.10 अंक यानी 0.39 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 16,366 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ था।
इसके पहले पिछले कारोबारी दिन यानी सोमवार को सेंसेक्स 364.91 अंक यानी 0.67 प्रतिशत गिरकर 54,470.67 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 109.40 अंक यानी 0.67 प्रतिशत का गोता लगाकर 16,301.85 अंक के स्तर पर सोमवार के कारोबार का अंत किया था।