मुख्यमंत्री कल विक्टोरिया पार्क में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत एवं वर्ष 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के  स्मरणोत्सव क्रान्ति दिवस  कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल 10 मई, 2022 को जनपद मेरठ के विक्टोरिया पार्क में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत एवं वर्ष 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के स्मरणोत्सव ‘क्रान्ति दिवस’ कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। मुख्यमंत्री क्रान्तिकारी नायक एवं 1857 की क्रान्ति के अग्रदूत शहीद कोतवाल धनसिंह गुर्जर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। मुख्यमंत्री शहीद स्मारक, मेरठ स्थित अमर जवान ज्योति, शहीद स्मारक स्तम्भ एवं शहीद मंगल पाण्डे की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर अपनी विनम्र श्रृद्धांजलि देंगे। तदोपरान्त मुख्यमंत्री राजकीय स्वतंत्रता संग्राम संग्रहालय, मेरठ का भ्रमण करेंगे और शहीद स्मारक में निर्मित मल्टीपर्पज हॉल का लोकार्पण करेंगे। साथ ही, वह वहां लाइट एवं साउण्ड शो का लोकार्पण कर प्रस्तुति का अवलोकन करेंगे।

मुख्यमंत्री मेरठ भ्रमण कार्यक्रम की शुरुआत निर्माणाधीन ट्रांजिट हॉस्टल के निरीक्षण से करेंगे। वे जनपद मेरठ की 66 करोड़ 71 लाख रुपये लागत की 18 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे। मुख्यमंत्री द्वारा मेरठ मण्डल के विकास कार्यों एवं कानून-व्यवस्था के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक सम्पन्न की जाएगी, जिसमें जनपद बुलन्दशहर, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्धनगर एवं बागपत के अधिकारीगण वर्चुअल माध्यम से प्रतिभाग करेंगे। मुख्यमंत्री इण्टीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेण्ट सिस्टम, दिल्ली से मेरठ को जोड़ने वाली रेल परियोजना रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम का निरीक्षण भी करेंगे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com