मैड्रिड। स्पेन के युवा खिलाड़ी कार्लोस अल्कराज ने रविवार रात अपने घरेलू दर्शकों के सामने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए मैड्रिड ओपन का खिताब जीत लिया। अल्कराज ने गत चैंपियन अलेक्जेंडर ज्वेरेव को सीधे सेटों में 6-3 6-1 से हराकर अपना दूसरा एटीपी मास्टर्स 1000 खिताब जीता।
अल्कराज पूरे टूर्नामेंट में अल्कराज खतरनाक दिखे,खिताबी सफर में उन्होंने दुनिया के नंबर एक नोवाक जोकोविच और 21 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता राफेल नडाल व दुनिया के तीसरे नंबर के खिलाड़ी अलेक्जेंडर ज्वेरेव को हराया।
1990 में एटीपी टूर की शुरुआत के बाद से एक ही इवेंट में तीन शीर्ष खिलाड़ियों को हराने वाले 19 वर्षीय अल्कराज सबसे कम उम्र के खिलाड़ी हैं। सिर्फ एक साल पहले दुनिया में 120 वें स्थान पर रहे, अल्कराज ताजा रैंकिंग में 6ठें स्थान पर पहुंच गए हैं, जो उनके करियर की सर्वोच्च रैंकिंग है।