सामाजिक समरसता के सहारे मिशन 2024 को धार देगी भाजपा

लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी सामाजिक समरसता के माध्यम से मिशन 2024 पर फोकस कर रही है। विधान सभा चुनाव संपन्न हो जाने के बाद भाजपा लोकसभा चुनाव के लिए जमीन तैयार करने में जुट गयी है। योगी सरकार के मंत्रिमण्डल में जहां सामाजिक समरसता का ध्यान रखा गया है वहीं सरकार के मंत्री क्षेत्र भ्रमण में समरसता पर फोकस कर रहे हैं। सरकार के प्रभारी मंत्री जिलों में समरसता भोज में शामिल होकर सामाजिक समरसता का संदेश दे रहे हैं।

भाजपा की उत्तर प्रदेश में दुबारा सरकार गठन में भाजपा को सर्व समाज ने वोट किया है। यह चीज भाजपा भी भलीभांति जानती है। इसलिए समाज के हर वर्ग को यह अहसास होना चाहिए कि हमारी सरकार है और यह सरकार हमारे लिए भी कुछ कर रही है।

भाजपा संगठन लगातार अनुसूचित समाज से जुड़े महापुरूषों की जयंती हो या पुण्यतिथि विशेष कार्यक्रमों का आयोजन लगातार कर रही है।

11 अप्रैल को ज्योतिबा फुले की जयंती पर मण्डल स्तर पर भाजपा ने कार्यक्रमों के अलावा निबंध व भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया। इसी तरह 14 अप्रैल को अम्बेडकर जयंती के अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने अंबेडकर जी की प्रतिमाओं पर साफ सफाई कार्यक्रम के उपरांत पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित किए। इसके अलावा भाजपा ने जनजातीय समाज से जुड़े बंधुओं व सफाई कर्मियों का सम्मान किया।

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता जुगल किशोर ने कहा कि समरस समाज बनाना हमारी प्राथमिकता है। देश में शोषणमुक्त और समतायुक्त समाज की स्थापना हो सके, इसके लिए केन्द्र की मोदी और प्रदेश की योगी सरकार भी काम कर रही है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com