लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को यहां लोकभवन में सिंचाई विभाग की बैठक करेंगे। बाढ़ परियोजनाओं की समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री योगी पूर्व की समीक्षा बैठक का फीडबैक लेंगे और अधिकारियों को दिशा निर्देश भी देंगे।
जानकारी के मुताबिक इस बैठक जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, प्रमुख सचिव सिंचाई समेत विभाग के अन्य आला अधिकारी मौजूद रहेंगे। यह बैठक शाम 5.30 बजे लोकभवन में होगी।
इसके अलावा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहारनपुर, मेरठ, अलीगढ़, आगरा, आजमगढ़ और जौनपुर पूर्वांचल विश्वविद्यालय के कुलपतियों के साथ बैठक करेंगे। इस बैठक में उच्च शिक्षा मंत्री के साथ ही मुख्य सचिव और अपर मुख्य सचिव उच्च शिक्षा मौजद रहेंगे।