शूटिंग प्रतियोगिता टीम के चयन हेतु .22 रायफल फायरिंग का आयोजन

         

खनऊ। एन.सी.सी. ग्रुप मुख्यालय, लखनऊ के तत्वाधान में 64 यूपी बटालियन एन0सी0सी0, लखनऊ द्वारा इण्टर एन.सी.सी. ग्रुप शूटिंग प्रतियोगिता टीम के चयन हेतु 41 इन्फेट्री ब्रिगेड स्माल आर्म्स फायरिंग रेंज पर तीन दिवसीय .22 रायफल शूटिंग काम्पीटीशन दिनांक 19 अप्रैल 2022 दिनांक से 21 अप्रैल 2022 तक आयोजित किया गया है। इस शूटिंग प्रतियोगिता में लखनऊ ग्रुप मुख्यालय के अन्तर्गत आने वाले 10 एन.सी.सी. यूनिट के सीनियर एवं जूनियर डिवीजन तथा विंग के कैडेट भाग ले रहें है। इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले कैडेटों में से टीम का चयन किया जायेगा जो इण्टर ग्रुप एन.सी.सी. शूटिंग प्रतियोगिता के लिए फतेहगढ़ (अलीगढ़) में मई, 2022 के महीने में जायेगी।

लगातार अच्छी फायरिंग करनेवाले कैडेटों का चयन आगे चलकर एन.सी.सी. की राष्ट्रीय टीम में हो सकता है जो राष्ट्रीय स्तर पर जी.वी. मावलंकर शूटिंग चैम्पीयनशिप में हिस्सा लेगी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com