लखनऊ। पुनीत सागर अभियान के तहत कठौता झील पर संचालित 64 उ0प्र0 वाहिनी एन0सी0सी0, लखनऊ द्वारा समाज सेवा कार्यक्रम 21 अप्रैल 2022 को आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम में 64 उ0प्र0 वाहिनी के कुल 40 एन0सी0सी0 कैडेटो ने भाग लिया, जिसमें क्रिस्टियन कालेज लखनऊ के 10 सीनियर विंग एन0सी0सी0 कैडेट्स, मुमताज कालेज लखनऊ के 10 सीनियर विंग एन0सी0सी0 कैडेट्स और लखनऊ यूनिवर्सिटी के 20 सीनियर विंग एन0सी0सी0 कैडेट्स ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में कैडेटों ने लोगों को सफाई तथा स्वच्छता अभियान के बारे में जागृत किया और कैडेट्स ने सुबह से ही इस अभियान में पूरे जोश के साथ हिस्सा लिया है।
इस कार्यक्रम में 64 उ0प्र0 वाहिनी एन0सी0सी0 के 01 जे0सी0ओ0 और 03 पी0आई0 स्टाफ ने भी भाग लिया।