जयपुर। राजस्थान लोक सेवा आयोग ने मेडिकल हेल्थ एजुकेशन डिपार्टमेंट में असिस्टेंट प्रोफेसर इमरजेंसी मेडिसिन, जेनेटिक मेडिसिन, पेलीएटिव मेडिसिन और पीडियाट्रिक नेफ्रोलॉजी के करीब 300 पदों के लिए गुरुवार से शुरू होने वाली आवेदन प्रक्रिया स्थगित कर दी है।
राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग (एनएमसी) के 14 फरवरी 2022 को योग्यता संबंधी बदलाव के बाद जारी संशोधित गजट नोटिफिकेशन के बाद यह आवेदन मांगे गए। अभ्यर्थियों के लिए 21 से 30 अप्रैल की रात 12 बजे ऑनलाइन आवेदन का विज्ञापन जारी किया, लेकिन अब ये प्रक्रिया स्थगित कर दी गई है। सचिव एचएल अटल ने बताया कि नई तिथि के बारे में बाद में जानकारी दी जाएगी। इसके लिए पूर्व में मांगे गए आवेदन के दौरान एक भी आवेदन नहीं मिला।
आयोग द्वारा प्रथम घोषित परीक्षा तिथि से 45 दिवस पूर्व 10 दिन के लिए ऑनलाइन एडिट के लिए विकल्प खोला जाएगा। इसके अंतर्गत अभ्यर्थी के फोटो, नाम, पिता के नाम, जन्म तिथि व लिंग के अतिरिक्त अन्य संशोधन किए जा सकते है। इसके बाद किसी प्रकार का संशोधन / परिवर्तन स्वीकार नहीं किया जाएगा एवं ऐसी किसी भी त्रुटि का सम्पूर्ण दायित्व अभ्यर्थी का ही होगा। वन टाइम रजिस्ट्रेशन लागू किए जाने के कारण ऑनलाइन आवेदन में अभ्यर्थी के नाम, पिता के नाम, जन्म तिथि व लिंग में किसी भी स्तर पर कोई संशोधन किया जाना संभव नहीं होगा। जिन अभ्यर्थियों ने पूर्व में उक्त पदों के लिए आयोग द्वारा जारी 27 नवम्बर 2021 के विज्ञापन के तहत ऑनलाइन आवेदन किया जा चुका है, उन्हें फिर से आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है। पूर्व में आवेदित अभ्यर्थी अपने आवेदन में फोटो एवं नाम के अतिरिक्त अन्य संशोधन कर सकते हैं। पूर्व में आवेदन करते समय अपात्र अभ्यर्थी एडिटिंग के लिए शुल्क जमा कराकर संशोधन करा सकते है। पदों के लिए अन्य शर्तें पूर्व में जारी विज्ञापन के अनुसार यथावत रहेगी। आयु की गणना 1 जनवरी 2023 को आधार मानकर की जाएगी।