लखनऊ। राज्य मुख्यालय से मान्यता प्राप्त युवा पत्रकार स्वर्गीय हिमांशु सिंह चौहान को आज एनेक्सी सचिवालय स्थित मीडिया सेंटर में पत्रकारों ने श्रद्धांजलि दी। उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति द्वारा आयोजित श्रद्धांजलि सभा में अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने हिमांशु सिंह चौहान को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उनके परिवार को आर्थिक मदद दी जाएगी। पत्रकारों के साथ बैठकर हम कोई रणनीति तैयार करेंगे। जिससे कि पत्रकारों की मदद की जा सके। श्रद्धांजलि सभा में सूचना निदेशक शिशिर, अपर निदेशक सूचना अंशुमान राम त्रिपाठी, उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति के अध्यक्ष हेमंत तिवारी, सचिव शिवशरण सिंह, उपाध्यक्ष जफर इरशाद, आकाश शेखर शर्मा, संयुक्त सचिव अभिषेक रंजन, विजय कुमार त्रिपाठी, कोषाध्यक्ष आलोक त्रिपाठी, कार्यकारिणी सदस्य धीरेंद्र श्रीवास्तव, रेनू निगम सहित पत्रकारों ने पुष्पांजलि अर्पित किया।
मालूम हो कि 40 वर्षीय हिमांशु सिंह चौहान का निधन 8 अप्रैल को हो गया था। शोक सभा में सभी पत्रकारों ने एक स्वर में परिजन को सहायता दिए जाने की मांग की।